शिमला:हिमाचल प्रदेश में अब मानसिक रोगियों को घर बैठे ही मनोचित्सकों का परामर्श मिलेगा. प्रदेश सरकार ने इसके लिए हिमाचल में टेली-मानस सेवा शुरू की है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने शिमला से प्रदेश में मानसिक स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल व गुणात्मक उपचार के लिए केंद्र प्रायोजित टेली-मानस शुरू की है.
24 घंटे काउंसलिंग फैसिलिटी:इसके तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी से (पीपी मोड) प्रदेशभर में कॉल सेंटर खोले जाएंगे. इन केंद्रों में रोगियों की समस्या को पहचाना जाएगा और फिर इलाज के साथ-साथ परामर्श की सुविधा 24/7 उपलब्ध रहेगी. शुरुआती तौर पर इसके लिए 8 मनोचिकित्सक तैनात किए जाएंगे. उसके बाद प्रदेश में रोगियों की संख्या और मांग के आधार पर केंद्रों व डॉक्टरों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इस तरह किसी भी प्रकार की मानसिक या भावनात्मक समस्या के निदान के लिए टोल फ्री नंबर 14416 या 1800-891-4416 पर कॉल कर टेली मानस केंद्र में संपर्क किया जा सकता है और मनोचिकित्सक से उपचार व परामर्श लिया जा सकता है.
इन संस्थाओं ने किया सहयोग: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने कहा कि रोगियों को सुलभ एवं गुणात्मक मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, भौतिक एवं ऑनलाइन माध्यम से मुहैया करवाई जाएंगी. इसमें राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान बेंगलुरु और आईआईटी बेंगलुरु टेक्निकल हेल्प करेंगे. इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज, दिल्ली को प्रदेश का क्षेत्रीय समन्वय केंद्र निर्धारित किया गया है. यह केंद्र क्षमता निर्माण में हिमाचल की मदद करेगा.