रामपुर बुशहरः हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज रामपुर की ननखड़ी तहसील के अड्डू गांव में हुए अग्निकांड से से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों मुलाकात की. इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने पीड़ित परिवारों को चेक वितरित किए. उन्होंने प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है.
फायर स्टेशन खोलने की मांग
स्थानीय लोगों ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से इलाके में फायर स्टेशन खोलने की भी मांग की. सुरेश भारद्वाज ने लोगों की इस मांग को सरकार तक पहुंचाने की बात कही है. इस दौरान एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन, डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर, तहसीलदार ननखरी वीना ठाकुर, बीडीओ ननखरी अभिषेक, बीजेपी मंडल अध्यक्ष भीम सेन ठाकुर और बीडीसी सदस्य शेर सिंह भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में मौसम ठंडा-राजनीति गर्म