हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: स्कूलों में होनी वाली छुट्टियों पर चलेगी 'कैंची', शेड्यूल बनाने में जुटा विभाग

अब शिक्षा विभाग स्कूलों में होने वाली सरकारी छुट्टियों में कटौती करने की तैयारी में है. स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई पूरी हो सके और शैक्षणिक दिन पूरे किए जा सकें इसके लिए स्कूलों में होने वाली बरसात की छुट्टियों के साथ ही दिवाली और अन्य छुट्टियों पर रोक लगाने की विभाग तैयारी कर रहा है.

छुट्टियों पर रोक
छुट्टियों पर रोक

By

Published : Apr 13, 2020, 10:52 AM IST

शिमला: देशभर के स्कूलों में कोरोना वायरस के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. मार्च माह से लेकर अभी तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं लग पाई हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में स्कूल खुलने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं.

अब शिक्षा विभाग स्कूलों में होने वाली सरकारी छुट्टियों में कटौती करने की तैयारी में है. स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई पूरी हो सके और शैक्षणिक दिन पूरे किए जा सकें इसके लिए स्कूलों में होने वाली बरसात की छुट्टियों के साथ ही दिवाली और अन्य छुट्टियों पर रोक लगाने की विभाग तैयारी कर रहा है, जिससे कि छात्रों की पढ़ाई स्कूल खुलने के बाद सुचारू रूप से चल सके.

वीडियो.

छुट्टियों में किस तरह से कटौती की जाए इसे लेकर शिक्षा विभाग योजना तैयार करने में भी जुट गया है. सरकार की ओर से शिक्षा विभाग को मंजूरी भी मिल चुकी है. अब किन-किन छुट्टियों में कटौती की जाएगी इसे लेकर पूरी योजना शिक्षा विभाग की ओर से तैयार की जा रही है.

प्रदेश की शीतकालीन स्कूलों में जहां 20 फरवरी से नया शिक्षा सत्र शुरू हुआ था, लेकिन 16 मार्च से लेकर 14 मार्च तक स्कूल बंद हैं. वहीं, ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अप्रैल से शैक्षणिक सत्र शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सत्र शुरू नहीं हो पाया है. शैक्षणिक दिनों को पूरा करने के लिए सरकारी छुट्टियों में कटौती की जाएगी.

शिक्षा विभाग नया शेड्यूल बनाने में जुट गया है. स्कूल खुलते ही प्रस्ताव मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा. सरकार की मंजूरी के बाद उसी शेड्यूल के आधार पर शैक्षणिक गतिविधियां स्कूलों में पूरी की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details