हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने खत्म की हड़ताल, HC के कार्यकारी न्यायाधीश ने दिया ये आश्वासन

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घनाटी के छात्रों ने हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी के आश्वासन के बाद 10 दिनों बाद अपनी हड़ताल वापस ली.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घनाटी

By

Published : Sep 26, 2019, 10:52 PM IST

शिमला: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घनाटी में बीते 10 दिनों से चल रहा छात्रों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को खत्म हो गया. छात्र अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति से लिखित आश्वासन पर अड़े हुए थे, लेकिन हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी के आश्वासन के बाद स्टूडेंट्स ने हड़ताल वापस ले ली.

गुरुवार को दोपहर बाद हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और बार काउंसिल के अध्यक्ष राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां पहुंच कर प्रशासन के साथ उन्होंने छात्रों से उनकी मांगों को लेकर बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा.

मुख्य न्यायाधीश के आश्वसन के बाद छात्रों ने हड़ताल को वापस ले ली. बता दें कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते 10 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. स्टूडेंट्स ने विवि पर मूलभूत सुविधाएं न देने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details