हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU के 25 वें दीक्षांत समारोह में खादी ड्रेस में छात्रों को मिले गोल्ड मेडल, HRD मिनिस्टर रहे मुख्यातिथि

एचपीयू के 25वें दीक्षांत समारोह में 448 छात्रों को गोल्ड मेडल और पीएचडी उपाधियां दी गई. इस आयोजन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश निशंक पौखरियाल ने15 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया.

HPU Convocation ceremony
HPU Convocation ceremony

By

Published : Nov 29, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 9:31 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह में 448 छात्रों को गोल्ड मेडल और पीएचडी उपाधियां दी गई. इस आयोजन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश निशंक पौखरियाल ने15 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया. बता दें कि समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गीत और एचपीयू के कुलगीत से की गई.

इसके बाद सभागार में छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देने का क्रम शुरू हुआ. पहले गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को गोल्ड मेडल दिए गए और उसके बाद पीएचडी की उपाधियां छात्रों को दी गई. एमएचआरडी मिनिस्टर ने पहले डी लीट की उपाधि प्रदान की और इसके बाद गोल्ड मेडल पहना कर छात्रों को सम्मानित किया गया. वहीं, अन्य छात्रों को गोल्ड मेडल और पीएचडी उपाधियां एचपीयू कुलाधिपति राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों से दी गई.

एचपीयू के दीक्षांत समारोह में इस बार यह बात भी खास थी कि छात्रों को उनकी पीएचडी डिग्री के साथ ही गोल्ड मेडल हिमाचली और खादी के परिधानों में दिए गए. छात्रों को हिमाचली टोपी के साथ एचपीयू का लोगो लगा मफलर और खादी की जैकेट दीक्षांत समारोह के लिए पहनाई गयी. एचपीयू ने भी यूजीसी के निर्देशों के तहत इस ड्रेस कोड को दीक्षांत समारोह के लिए तय किया था.

यहां तक की दीक्षांत समारोह में मौजूद मुख्यतिथि एमएचआरडी मिनिस्टर, अति वशिष्ठ अतिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वशिष्ठ अतिथि केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ ही शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को भी अलग-अलग रंगों के यह ड्रेस हिमाचली टोपी के साथ पहनाई गई. एचपीयू कुलपति और अन्य अधिकारी, शिक्षक भी इसी नई वेशभूषा में एचपीयू सभागार में नजर आए.

दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को उन्हीं छात्रों को गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधियां दी गईं, जिन्होंने वीरवार को एचपीयू सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह की रिहर्सल में भाग लिया था. रिहर्सल में 65 के करीब छात्रों ने भाग नहीं लिया था. इन्हें समारोह में भी प्रवेश नहीं दिया गया.

एचपीयू कुलाधिपति राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. साथ ही सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि आज के दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं. उन्होंने उपाधियां पाने वाले छात्रों से कहा कि उपाधियां और गोल्ड मेडल पाने के बाद अब नौकरियों के पीछे ना भागें बल्कि अपनी छोटी- छोटी इंडस्ट्री लगा कर दूसरों को भी रोजगार दें. इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं से छात्र पैसा प्राप्त कर सकते है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बीते साल की तरह इस साल भी गोल्ड मेडल और पीएचडी उपाधियां प्राप्त करने वाले छात्रों में छात्राओं की संख्या अधिक रही. गोल्ड मेडल पाने वाले 124 छात्रों में 87 छात्राएं और 37 छात्र शामिल रहे. वहीं पीएचडी उपाधियां पाने वाले 323 छात्रों में से 189 छात्राओं और 134 छात्र शामिल रहे.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: HPU दीक्षांत समारोह में हंगामा, HRD मंत्री के सामने ABVP और SFI छात्रों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

Last Updated : Nov 29, 2019, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details