शिमला: शिमला शहर में पार्किंग की समस्या से लोगों को जल्द निजात मिलेगी. शहर में स्टील स्ट्रक्चर पार्किंग के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने जगह चिन्हित कर लिए हैं. शिमला शहरी क्षेत्र के वार्डों में 114 और ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डो में 30 स्टील स्ट्रक्चर पार्किंग के लिए जगहें चिन्हित कर ली गई हैं.
बता दें कि इन पार्किंग में 2500 के करीब गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं. अब जिला प्रशासन पार्किंग बनाने का प्रस्ताव प्रिंसिपल सेक्रेटरी परिवहन निगम की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद स्टील पार्किंग के लिए कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. एसडीएम शहरी नीरज चांदला की अध्यक्षता में बनाई गई टीम शहर में दौरे कर पार्किंग की जगह चिन्हित की है.
इन पार्किंग को बनाने का काम नगर निगम के माध्यम से किया जाना है. पहली बार शहर में बड़े प्लाट की बजाय छोटे ऐसे स्थल चिह्नित किए जाने हैं, जहां पर पार्किंग बनाई जा सकती है. स्टील पार्किंग बनने से शहर में जहां जाम से निजात मिलेगी, वहीं लोगों को पार्किंग के लिए कही भटकना भी नहीं पड़ेगा.
ये भी पढे़ं-चरस तस्करों की कमर तोड़ने वाली IPS शालिनी को अब मिली नई जिम्मेदारी