हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

State Level Rohru Fair 2023: विक्रमादित्य सिंह बोले- 2400 करोड़ में सुधरेंगी 2800 किलोमीटर गांवों की सड़कें

हिमाचल में 2800 किलोमीटर गांवों की सड़कों को 2400 करोड़ में सुधारा जाएगा. वहीं, ग्रामीण ओलंपियाड में 40 हजार युवाओं की प्रतिभा को सामने लाया जाएगा. यह बात लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राज्य स्तरीय रोहड़ू मेले के समापन पर कही.

State level Rohru fair 2023
State level Rohru fair 2023

By

Published : Apr 24, 2023, 9:18 AM IST

शिमला:लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में 2800 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों को 2400 करोड़ की लागत से ठीक किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह रविवार को राज्य स्तरीय रोहड़ू मेले के समापन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस पर कार्य किया जा रहा ,ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि 170 करोड रुपए रोहड़ू क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों पर चालू वित्त वर्ष में व्यय किया जा रहा है.

समस्याओं का किया जाएगा समाधान:विक्रमादित्य सिंह ने कहा रोहड़ू क्षेत्र का जल्द ही व्यापक दौरा किया जाएगा और इस दौरान सीपीएस एवं स्थानीय विधायक मोहनलाल ब्रागटा के साथ विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने लोक निर्माण विभाग में विभिन्न कार्यों को लेकर वित्तीय अनियमितताओं पर भी सख्ती बरतने की बात कही.उन्होंने हाटकोटी चिड़गांव सड़क को एनएच में शामिल कराने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मामला उठाने का आश्वासन दिया

रोहड़ू के साथ भेदभाव बंद होगा: उन्होंने कहा कि रोहड़ू क्षेत्र हर मौसम में राजधानी से जुड़ा रहे, इसके लिए खड़ापत्थर में टनल बनाने के लिए भी सरकार प्रयासरत है. रोहड़ू के साथ पूर्व में किया जा रहा भेदभाव बंद होगा.इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने मेले की स्मारिका का भी विमोचन किया.

बखीरना पुल का लोकार्पण:विक्रमादित्य ने इस दौरान रोहड़ू में 19 करोड़ रुपए की लागत से पब्बर नदी पर बने बखीरना पुल का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने एचआरटीसी की बस को हरी झंडी देकर रवाना भी किया. इस पुल से करीब आधा दर्जन करीब पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे.

ग्रामीण ओलंपियाड जल्द होगा शुरू:विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आगामी महीनों में हिमाचल में ग्रामीण ओलंपियाड शुरू किया जाएगा, इसमें प्रदेश के 40 हजार युवाओं को जोड़ा जाएगा. क्रिकेट को छोड़कर अन्य खेलों को शामिल किया जाएगा. यह नशे के खिलाफ युवा सेवाएं व खेल विभाग की तरफ से एक प्रभावी कदम साबित होगा. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की खेल प्रतिभाएं भी उभर कर सामने आएंगी.

ये भी पढ़ें :खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए बनेगा खेल कोष, 3% से बढ़ाकर 5% किया जाएगा स्पोर्ट्स कोटा: विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details