शिमला :कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया. ये कक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत कार्य कर रहा है. इसके माध्यम से प्रदेश के बाहर मौजूद हिमाचलियों को सही जानकारी, सूचना और अन्य आवश्यक सहायता मिल सकेगी.
ये टीमें हिमाचल प्रदेश सचिवालय में स्थापित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष (एसईओसी) से कार्य करेंगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सभी टीमें प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा की निगरानी में काम करेंगी, जिनकी कोविड-19 महामारी के राज्य नोडल अधिकारी डीसी राणा सहायता करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी सहित सभी आवश्यक ऐहतियाती उपायों को प्रदेश में लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए सरकार प्रयासरत है.