हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, हिमाचल संग 6 टीमें दिखाएंगी अपनी प्रतिभा का जौहर

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के मौके पर पहली बार खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सोमवार को हिमाचल और बीजी रुड़की के बीच हुए मुकाबले में बीजी रुड़की ने हिमाचल की टीम को बाहर कर दिया है.

Sports Competition

By

Published : Nov 4, 2019, 7:55 PM IST

शिमला: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के मौके पर पहली बार वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें हिमाचल के अलावा बाहरी राज्य की टीमें भी भाग ले रही हैं.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें रुड़की, कर्नाटका, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा की टीमें भाग शामिल हैं. सोमवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें लोरी जल विद्युत परियोजना के महाप्रबंधक आरके नेगी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. हिमाचल और बीजी रुड़की के बीच खेली गई प्रतियोगिता में बीजी रुड़की ने हिमाचल की टीम को बाहर कर दिया.

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने इस दौरान बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और खेलकूद प्रतियोगिता के प्रति जागरूक करना है. वहीं, मुख्य अतिथि आर एल नेगी ने भी इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता युवाओं के लिए बहुत जरूरी है ताकि युवा अपना अधिकतर समय खेल की तरफ लगाएं और नशे से भी दूर रहें.

ये भी पढ़ें - मांगों की अनदेखी पर भड़की डिपो संचालक समिति, प्रदेश व्यापी हड़ताल की दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details