हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वीरभद्र की आत्मा की शांति के लिए होगी विशेष प्रार्थना सभा, 72 ब्लॉकों को भेजे जाएंगे अस्थि कलश

दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की आत्मा की शांति के लिए 15 जुलाई को एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे.

दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह
दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

By

Published : Jul 12, 2021, 8:41 PM IST

शिमला: दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में 15 जुलाई को सुबह 11 बजे एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्षों की मौजूदगी में सभी 72 ब्लॉक अध्यक्षों को उनका एक-एक अस्थि कलश प्रदान किया जाएगा जो अपने अपने ब्लॉकों में पावन सरोवरों में इनका पूरी श्रद्धा के साथ 17 जुलाई को विसर्जन करेंगे.

कांग्रेस प्रदेश सचिव हिम कृष्ण हिमराल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन से कांग्रेस को बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 15 जुलाई को कांग्रेस कार्यालय में विशेष प्राथना सभा का आयोजन किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता, विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है. इसके अतिरिक्त पार्टी के सभी अग्रणी संगठनों सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सभी विभागों के पदाधिकारियों को भी शामिल होने को कहा गया है.

कांग्रेस प्रदेश सचिव हिम कृष्ण हिमराल ने कहा कि प्रदेश के लोगों की भावना और इच्छानुसार उनका अस्थि कलश प्रदेश के सभी ब्लॉकों में भेजे जा रहें है, जिससे लोग अपने प्रिय नेता को अपने अपने क्षेत्रों में भी अपनी श्रद्धांजलि दे सकें.

वीडियो.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा के शाहपुर में लैंड स्लाइड से भारी नुकसान, मलबे की चपेट में आए कई घर और दुकानें

ये भी पढ़ें-कांगड़ा जिले में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अगले 48 घंटे हिमाचल पर भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details