शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला के कृष्णा नगर में स्लॉटर हाउस गिर गया है. मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं, शाम को एक व्यक्ति का शव मिला है. मरने वाले शख्स का नाम नवीन भल्ला है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है. इसके साथ ही 5 से ज्यादा मकान और कई गाड़ियां भी भूस्खलन की चपेट में आ गई हैं. डीसी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. मौके पर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि पहले स्लॉटर हाउस के पीछे बड़ा पेड़ गिरा. इसके बाद स्लॉटर हाउस गिरा. इसके गिरने से पहाड़ी पर बने तीन-चार घरों को भी खतरा पैदा हो गया है. इससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए है. यह स्लॉटर हाउस शिमला नगर निगम का है. कृष्णा नगर में पहले भी कई बार इस तरह के हादसे होते रहे हैं, क्योंकि यह कॉलोनी नाले के साथ बनी हुई है. नगर निगम के वास्तुकार महबूब शेख ने बताया कि कि कृष्णा नगर में 4 से 5 घरों के गिरने की आशंका है. इसके नीचे चल रहा स्लॉटर हाउस भी पूरी तरह से गायब हो गया है.