शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर के ढली थाने के अंर्तगत बलदेया इलाके में बुधवार सुबह भूस्खलन की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई. दंपति का शव मलबे से निकाला गया है. हादसा बलदेया के शोल गांव में सामने आया. मृतक दंपति मजदूरी का काम करती थी. इनकी पहचान झालु ओरेण (28) और राज कुमारी (21) पत्नी झालु के रूप में हुई है. ये दोनों झारखंड के गुमला जिले के मूल निवासी थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये दंपति शोल गांव में कंस्ट्रक्शन साइट पर ठेकेदार के पास मजदूरी का काम कर रहे थे कि अचानक भारी भूस्खलन की जद में आ गए. ढली पुलिस ने शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 72 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान शिमला में भारी तबाही हुई है. शहर में ही यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. जगह-जगह पेड़ गिरने मलबा गिरने से यातयात ठप हो गया है. वहीं, कई घर को खतरा पैदा हो गया है. टुटू में विजय नगर में रात को ही घर खाली करवा लिया था. अभी भी खतरा बरकरार है.