शिमला: राजधानी के विकास कार्यों के लिए नगर निगम में करोड़ों के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दे दी है. वीरवार को महापौर के कार्यालय में हुई वित्त कमेटी की बैठक में शहर में पार्किंग पार्क एंबुलेंस रोड के लिए बजट को मंजूरी दी गई.
बैठक में रखे गए 15 प्रस्ताव
बैठक में 15 प्रस्ताव प्रशासन की ओर से लाए गए थे. इसमें ढली के पुलिस थाने को दूसरे स्थान पर बदलने के लिए निगम की ओर से एनओसी अनापत्ति पत्र जारी करने को भी मंजूरी दे दी. फोरलेन के निर्माण के चलते इसे बदला जाना है इसके साथ ही बालूगंज वार्ड के चक्कर में 12 लाख 95 हजार की लागत से स्टील पार्किंग को भी हरी झंडी दे दी गई.
इन कार्यों के लिए राशि की गई स्वीकृत बैठक में कृष्णा नगर में बचे हुए 13 काम करवाने के लिए 14 लाख की राशि स्वीकृत की गई. चक्कर में हाई मास्क लाइट 33 लाख की लागत से लगाने का फैसला लिया गया. वहीं, टूटू मज्याठ वार्ड की सीमा पर ब्राह्मणी देवी भवन से फोरलेन हाउस तक रोगी वाहन लायक सड़क बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
इसमें 30 लाख से ज्यादा का बजट मंजूर किया गया है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में विकास कार्यों को लेकर आज वित्त कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है और इसके तहत शहर में पार्किंग पार्क बनाने के साथ ही एंबुलेंस रोड़ को लेकर मंजूरी दी गई है और इन कार्यों को अब अंतिम फैसले के लिए नगर निगम की मासिक बैठक में ले जाया जाएगा.
एक करोड़ 70 लाख से बनेगा ओक ओवर पार्क
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकारी आवास ओक ओवर के समीप पार्क बनाने के लिए एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है. हालांकि इसका काम पहले ही काफी हो चुका है. अब आने वाले समय में इसे और खूबसूरत बनाया जाना प्रस्तावित है. ऐसे में नगर निगम ने वित्त कमेटी की बैठक में इसके लिए राशि स्वीकृति की है.
पढ़ें:देवभूमि का एक ऐसा गांव जहां धूम्रपान और सीटी बजाने पर है प्रतिबंध, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान