हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC में अव्यवस्था मरीजों पर पड़ रही भारी! पीठ पर उठाकर OPD तक पहुंचाने पड़े मरीज

आईजीएमसी में अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को सुबह से ही अस्पताल की अधिकतर लिफ्ट खराब रही जिससे मरीजों और तीमारदारों को इलाज करवाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ी.

shimla igmc lift news
IGMC में अव्यवस्था मरीजों पर पड़ रही भारी!

By

Published : Dec 30, 2019, 7:41 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 7:52 PM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को सुबह से ही अस्पताल की अधिकतर लिफ्ट खराब रही जिससे मरीजों और तीमारदारों को ओपीडी तक पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ी.

वीडियो.

तीमारदारों ने कहा कि अस्पताल में मरीज गंभीर बीमारियों के चलते एडमिट हैं उन्हें टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को इधर-उधर ले जाना पड़ता है, लेकिन डी ब्लॉक में लिफ्ट रविवार से खराब है और अभी तक लिफ्ट ठीक नही हुई है. उन्होंने बताया कि इसके कारण मरीजों को पीठ पर उठाकर ले जाना पड़ रहा है.

वहीं, अल्ट्रासाउंड के सामने बनी लिफ्ट भी मेंटेनेंस के लिए बंद पड़ी है. पर्ची काउंटर के सामने बनी लिफ्ट के भी खस्ताहाल हैं. अस्पताल के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि लिफ्ट मेंटेनेंस के लिए बंद रखी गई थी. उन्होंने कहा कि अब लिफ्ट ठीक हो गई हैं. इसके बाद मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढे़ं: डंपिंग साइट को लेकर नगर परिषद बिलासपुर और लोग आमने-सामने, पंचायत प्रधान ने रखा अपना पक्ष

Last Updated : Dec 30, 2019, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details