शिमला: राजधानी शिमला में आई आपदा का सिलसिला अभी भी चला हुआ है. आज रविवार को 7 वें दिन भी शिमला शिव मंदिर लैंडस्लाइड हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शिमला के समरहिल में 14 अगस्त को शिव बावड़ी में स्थित शिव मंदिर पर लैंडस्लाइड हुआ था. जिसमें मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था. इसमें 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका थी. अभी तक 17 शव मलबे से बरामद किए जा चुके हैं और आज 7वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौके पर जाकर जायजा लेंगे.
7वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: रविवार सुबह फिर से रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. हादसे में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी, पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय लोगों के सहयोग के साथ मिल कर मलबे में लापता लोगों को तलाश कर रहे हैं. रेस्क्यू टीम अब मंदिर के नीचे की तरह नाले में खुदाई कर रही है, क्योंकि मंदिर के आसपास अधिकांश हिस्से में छानबीन कर ली गई है. ऐसे में रेस्क्यू टीम को आशंका है कि शायद कुछ लोग सैलाब के साथ निचले नाले में दबे हो सकते हैं. वहीं नाले में मशीनरी का जाना संभव नहीं है, इसलिए रेस्क्यू टीम को मैनुअली ही सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ रहा है.
अभी भी 3 लोग लापता: जानकारी के अनुसार शनिवार को रात होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. वहीं, शनिवार को मलबे से 1 शव बरामद हुआ है. शव की पहचान दिवंगत प्रोफेसर पीएल शर्मा के रूप में हुई है. बता दें की पीएल शर्मा और उनकी पत्नी का शव पहले ही मलबे से मिल चुका है. इसके साथ ही शवों की संख्या भी 17 हो गई है. जबकि शिमला पुलिस की मिसिंग रिपोर्ट के अनुसार अभी भी 3 लोग लापता हैं. नीरज, पवन और उनकी पोती अभी भी लापता है.