हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक: न इलाज शुरू हो रहा न हो रही नियुक्तियां, शोपीस बनकर रह गया अस्पताल

शिमला के चमियाणा में बना अटल सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है. बड़ी लागत से तैयार किए गए अस्पताल के लिए अभी तक एंबुलेंस रोड तक नहीं बन पाई है. कब सारी नियुक्तियां होंगी और कब इलाज शुरू होगा यह कहना अभी जिम्मेदारों के लिए भी मुश्किल लग रहा है.

अटल सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक
अटल सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक

By

Published : Apr 24, 2023, 12:10 PM IST

शिमला: चमियाणा में बना अटल सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक शोपीस बनकर रह गया है. हैरानी की बात है कि इस ब्लॉक के लिए अभी तक एंबुलेंस रोड तक पास नहीं हुआ है. ऐसे में अब लोग विभाग पर सवाल उठा रहे हैं. इस ब्लॉक का पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ठाकुर ने 7 माह पहले लोकार्पण किया था. उसके बाद से यहां पर न तो मरीजों का इलाज शुरू हुआ और न ही स्टाफ की नियुक्तियां की गई.

इलाज के दौरान पैदल करना पडे़गा सफर: सरकार व विभाग द्वारा इस सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को लेकर दावें तो एक से बढक़र किए जा रहे थे, लेकिन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. इस सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को आईजीएमसी में भीड़ को कम करने के उद्देश्य से बनाया गया है, लेकिन मरीजों का उपचार कब से शुरू होगा इसका कोई पता नहीं है. यहां पर सबसे पहले तो एंबुलेंस रोड पास होना चाहिए था, लेकिन विभाग इसको लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा. अगर यहां पर इलाज शुरू भी हो जाता है मरीजों को पैदल सफर करने को भी मजबूर होना पड़ेगा, क्योंकि चमियाणा शहर से भी काफी दूर है.

इतनी लागत :चमियाणा में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना-3 के तहत 262 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अटल अति विशिष्ट (सुपर स्पेशियलिटी) आयुर्विज्ञान संस्थान का लोकापर्ण किया गया. साथ ही 25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक और 42 करोड़ रुपए की लागत के एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर की आधारशिला भी रखी गई है.

50 आई.सी.यू व 283 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध:इस सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 10 सुपर स्पेशलाइज्ड विभाग, जिनमें 50 आईसीयू और केन्द्रीकृत ऑक्सीजन आपूर्ति वाले 283 साधारण बिस्तर की सुविधा हैं. इसके अलावा इस अस्पताल में 9 ऑपरेशन थियेटर, 2 कैथ लैब और सीटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा इसमें ओपन हार्ट सर्जरी, एंजियोप्लास्टी, टी.ए.वी.आई, बी.एम.यू. आई.वी.यू.एस. तथा 4-डी अल्ट्रासाउंड की सुविधा होगी. वहीं ,डायलिसिस सहित न्यूरोलॉजी सेवाओं के अलावा न्यूरोसर्जरी, किडनी प्रत्यारोपण और यूरोलॉजी प्रोसिजर्स की सुविधा होगी, जिसमें लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, लिथोट्रिप्सी शामिल हैं.

मरीजों को मिलेगी प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा:सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी की भी सुविधा होगी. इस चिकित्सा संस्थान के लिए लगभग 300 पद सृजित किए गए हैं. साथ ही स्पेशियलिटी अस्पताल में जी.आई. एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, न्यूरोलॉजी सेवाएं, ई.ई.जी., ईएमजी और स्ट्रोक थेरेपी जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी. वहीं, चमियाणा असप्ताल के एमएस सुधीर शर्मा ने बताया कि कुछ नियुक्तियां की गई हैं. अस्पताल बनकर तैयार है. सीएम सुखविंंदर सिंह जल्द इसका उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें :IGMC की सरकारी लैब में अब 24 घंटे होंगे निशुल्क टेस्ट, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details