शिमलाः हिमाचल विधानसभा से विपक्ष के 5 सदस्यों का निलंबन सदन के भीतर व बाहर लगातार चर्चा में बना हुआ है. मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र बरागटा ने विपक्ष को सीख दी.
विपक्ष को राहत देने का करेंगे आग्रह
बरागटा ने कहा कि यदि कांग्रेस के सदस्य राजभवन जाकर राज्यपाल से माफी मांगते हैं तो वे सीएम जयराम ठाकुर से बड़ा दिल दिखाने और विपक्ष को राहत देने का आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, उससे देवभूमि के नाम से पहचाने जाने वाला हिमाचल शर्मसार है. बरागटा ने कहा कि जिस समय अभिभाषण के बाद राज्यपाल अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे तो विधानसभा उपाध्यक्ष उनके लिए रास्ता बना रहे थे.
वहीं, विपक्ष के सदस्य हंगामा कर रहे थे. विपक्ष को चाहिए कि वो राजभवन जाकर राज्यपाल से क्षमा याचना करें. उसके बाद हम भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह करेंगे कि बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें माफ किया जाए.
कोरोना संकट के बावजूद सरकार ने नहीं रुकने दी विकास की गति
इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बरागटा ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद सरकार ने विकास की गति नहीं रुकने दी. बरागटा ने कहा कि जनमंच भाजपा सरकार का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है इसके जरिए जनता से सीधे संवाद से समस्याओं का समाधान संभव हुआ है.
बरागटा ने कहा कि किसान रेल से प्रदेश के किसानों को खासा लाभ मिलेगा और 2 दिनों के भीतर उनकी फसल देश की विभिन्न मंडियों में पहुंच जाएगी. उन्होंने प्रदेश में सी. ए. स्टोर, मार्केट यार्ड और मंडियों के निर्माण और विस्तार लेकर सरकार की तरफ से उठाए जाए कदमों की सराहना की.
राज्यपाल से दुर्व्यवहार ने हिमाचल की छवि की दागदार
वहीं, भाजपा विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि जयराम सरकार ने कोरोना काल में बहुत अच्छा काम किया है. डॉ. राजीव बिंदल ने ही सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया है. डॉ. बिंदल ने अभिभाषण के लिए राज्यपाल का आभार जताया. बिंदल ने राज्यपाल के साथ हुए दुर्व्यवहार को शर्मनाक बताया. इससे देश भर में हिमाचल की छवि दागदार हुई है.
बिंदल ने कहा कि सरकार ने किसान, बागवान, गरीब और मजदूर सहित सभी वर्गों की चिंता की है. कोरोना महामारी के बावजूद सरकार ने विकास को रुकने नहीं दिया. कोरोना संकट में ही हिमाचल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर 717 करोड़ रुपये खर्च किए गए. उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा सदन में दिया गया अभिभाषण सरकारी उपलब्धियों के बारे में सत्य पर आधारित है, लेकिन विपक्ष ने इसे झूठ का पुलिंदा बताया. ये सही नहीं है.
सरकार की उपलब्धियां
बिंदल ने कहा कि सरकार की उपलब्धियां इतनी अधिक हैं और दस्तावेज बनाने में सरकार ने कंजूसी की अन्यथा यह अभिभाषण 100 पन्नों का भी हो सकता था. उन्होंने कहा कि सिरमौर आज बेसहारा पशुओं की समस्या से मुक्त हो चुका है. जिला सिरमौर के रेणुका, शिलाई ओर राजगढ में पहले जहां डाक्टरों की कमी होती थी, वहां आज खाली पदों को भरा गया. सभी ने सरकार के कामकाज को सराहनीय बताया और राज्यपाल के साथ विपक्षी सदस्यों के दुर्व्यवहार की निंदा की.
ये भी पढ़ेंः-उपायुक्त किन्नौर ने सापनी क्षेत्र में सुनी लोगों की समस्याएं, विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का किया आग्रह