हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, शिमला में 16 केंद्र स्थापित

By

Published : Feb 10, 2021, 5:26 PM IST

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का अभियान शुरू हो गया है. जिला शिमला में 16 सेंटरों पर यह कार्य किया जाना है. सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा के मुताबिक दूसरे चरण में अभियान शुरू हो गया है. जिसमें सभी फ्रंट लाइनरों का टीकाकरण किया जाएगा. सेना, पुलिस, राजस्व और सफाई कर्मचारी शामिल हैं. उन्हें कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

Second phase of corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन

शिमलाः कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का अभियान शुरू हो गया है. दूसरे चरण में देश के सभी फ्रंट लाइनर वॉरियर्स का टीकाकरण किया जाना है. बुधवार से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में जिला शिमला के 10912 फ्रंट लाइनरों को कोरोना वैक्सीन दिया जाना है. 10 से 13 फरवरी तक 50 फीसदी फ्रंट लाइनरों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

सीएमओ शिमला ने दी जानकारी

जिला शिमला में 16 सेंटरों पर यह कार्य किया जाना है. सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा के मुताबिक दूसरे चरण में अभियान शुरू हो गया है. जिसमें सभी फ्रंट लाइनरों का टीकाकरण किया जाएगा. सेना, पुलिस, राजस्व और सफाई कर्मचारी शामिल हैं. उन्हें कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

वीडियो.

दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बनाए 16 सेंटर
उन्होंने कहा कि जिला शिमला में दूसरे चरण के लिए 16 सेंटर बनाये गए हैं. जहां 2921 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यदि किसी कारणवश पंजीकृत फ्रंट लाइनर टीका लगाने नहीं पहुंच सकते हैं तो वे किसी अन्य तिथि में टीका लगाया सकते हैं. इसके लिए सरकार की ओर से अलग तिथि निश्चित की जा सकती है.

टीका लगवाने का किया आग्रह

उधर, कोविशिल्ड लगाने पहुंचे सेना, पुलिस के जवान काफी खुश नजर आए. सेना के जवान मेधा और चुनी लाल ने भी सभी देशवासियों से टीका लगाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि देश का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए सभी को इसे लगाना चाहिए.

ये भी पढे़ं-शिमला के रिपन अस्पताल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट, मरीजों को मिलेगा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details