शिमला: हिमाचल की राजधानी में शिमला अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल का आज दूसरा दिन है. बीते 1 जून को प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने समर फेस्टिवल का शुभारंभ किया था. पहली संध्या पर पुलिस बैंड के अलावा स्थानीय कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया. शाम 6 बजे कलाकरों ने रिज मैदान पर पहाड़ी नाटियों की प्रस्तुति दी.
राज्यपाल ने किया शिमला समर फेस्टिवल का शुभारंभ शिमला में 1 जून से 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिव का शुभारंभ हो गया. गुरुवार की रात 8:00 बजे राज्यपाल रिज मैदान पर पहुंचे. जहां उन्होंने दीप प्रज्वलत कर समर फेस्टिवल का शुभारंभ किया. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुके हिमाचल प्रदेश पुलिस के बैंड हारमनी ऑफ पाइंस ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों का खूब मनोरंजन किया. बैंड ने देशभक्ति गानों के अलावा पुराने फिल्मी गानों और बॉलीवुड गाना गाये.
शिमला समर फेस्टिवल में पुलिस बैंड ने मचाया धमाल वही, समर्पण सीरियल देखने के लिए स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पंडाल दर्शकों से पूरी तरह से भर गया. बाहरी राज्यों से शिमला घूमने आए पर्यटक भी समर फेस्टिवल देखने के लिए पहुंचे हुए थे. पंडाल के बाहर लोग खास कर पहाड़ी नाटी पर जमकर झूमे.
अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के दूसरे दिन स्थानीय एवं प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा मुख्य अतिथि होंगे. संध्या का मुख्य आकर्षण नाटी किंग कुलदीप शर्मा होंगे. अन्य कलाकारों में काका राम ठाकुर एवं गीता भारद्वाज भी शामिल रहेंगे.
शिमला समर फेस्टिवल में पहाड़ी कलाकारों की प्रस्तुति इसके अलावा 2 जून को दिनभर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. जिसमें मुख्यतः गेयटी थिएटर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, मंच पर विभिन्न स्कूलों की प्रस्तुतियां एवं उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. नवोदित कलाकारों के लिए 3 जून को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मंच पर ही ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे.
अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल के दौरान अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला. समर फेस्टिवल के बीच में ही दो बार लाइट चली गई. जिसके कारण कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा. इस दौरान लोग भी काफी निराश दिखें.
ये भी पढ़ें:Shimla Summer Festival: 150 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, 5 सेक्टर में बंटा रिज