हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'घर वापसी' का दूसरा चरण, चंडीगढ़ से 49 बसों में भेजे गए 1239 हिमाचली

चंडीगढ़ से हिमाचल के लोगों को निकालने का काम जारी है. लॉकडाउन के बाद चंडीगढ़ में फंसे हिमाचल के लोगों को हिमाचल सरकार बसों से वापस ले जा रही है. इसके लिए हिमाचल रोडवेज की बसों का इंतजाम किया गया है. आज बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के लोगों को वापस उनके गृह जिले पहुंचाया जा रहा है.

second day of evacuation of himachal people from chandigarh
'घर वापसी' का दूसरा चरण, चंडीगढ़ से 49 बसों में भेजे गए 1239 हिमाचली

By

Published : May 4, 2020, 5:57 PM IST

चंडीगढ़: लॉकडाउन में चंडीगढ़ में फंसे हिमाचल के लोगों को निकालने का काम दूसरे दिन भी जारी है. आज भी हिमाचल की 50 से ज्यादा बसें हिमाचल के लोगों को उनके घर पहुंचा रही है. सोमवार को 1239 लोगों की घर वापसी हुई.

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से हिमाचल के कई लोग चंडीगढ़ में फंस गए थे. जिसके बाद अब हिमाचल सरकार उन्हें चंडीगढ़ से निकाल रही है. बीते रोज 1314 लोगों को हिमाचल सरकार ने चंडीगढ़ से निकाला था. ये लोग कांगड़ा, चंबा और हमीरपुर के रहने वाले थे. इन सभी को हिमाचल रोडवेज की 51 बसों से इनके गृह जिले भेजा गया था.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, सोमवार को बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के लोगों को निकालने के लिए करीब 50 बसों का इंतजाम किया गया था. जिसमें से 49 बसों में 1239 लोग चंडीगढ़ से प्रदेश के इन चार जिलों के लिए रवाना किया गए.

मंडी जिला के लिए 24 बसों में 622 लोग भेजे गए. बिलासपुर जिला के लिए 14 बसों में 365 लोग, कुल्लू जिला के लिए 8 बसों में 191 लोग और लाहौल और स्पीति के लिए तीन बसों में 61 लोगों को उनके घर के लिए रवाना किया गया.

इस काम में चंडीगढ़ प्रशासन और चंडीगढ़ पुलिस दोनों ही हिमाचल सरकार का सहयोग कर रहे हैं. इसके लिए हिमाचल प्रदेश भवन में चंडीगढ़ पुलिस और हिमाचल पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके.

वहीं, मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात की गई है. जो वापस जाने वाले लोगों का चेकअप भी कर रही है, ताकि कोई बीमार बस में ना जा पाए और उसे यहीं रोक दिया जाए.

इसके लिए हिमाचल सरकार ने नोडल अधिकारी और अन्य अधिकारियों को भी हिमाचल भवन में तैनात किया है. जो ये सारा काम देख रहे हैं.

बता दें कि हिमाचल सरकार ने चंडीगढ़ में फंसे हजारों लोगों को तीन चरणों में निकालने का फैसला किया था. पहले चरण में 3 मई को चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना. दूसरे चरण में 4 मई, सोमवार को मंडी, बिलासपुर, कुल्लू और लाहौल स्पीति और तीसरे तीसरे चरण में कल यानी की 5 मई को शिमला, सोलन, किन्नौर और सिरमौर के लिए बसें चलाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details