शिमला: कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन राजधानी शिमला में पुलिस ने मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी की. कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आने जाने की अनुमति है. हालांकि प्रदेश सरकार ने निजी वाहनों को जरूरी कार्य के लिए चल सकते.
बीते कल कोरोना कर्फ्यू के पहले दिन पुलिस ने लोगों को जागरूक किया. शाम 4 बजे के बाद पुलिस ने नियमों का उल्लंघन कह रहे लोगों का चालान भी किया. कर्फ्यू के दूसरे दिन पुलिस ने कोरोना से बचाव के नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की.
इन जगहों पर की नाकाबंदी
पुलिस ने शहर में शोघी, टूटी कंडी बाईपास, विक्ट्री टनल, बीसीएस और ढली में नाकाबंदी की है, जहां वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.