हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सतपाल सत्ती ने संभाला राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष का पद, CM जयराम का जताया आभार

पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बुधवार को राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. इस मौके पर सतपाल सत्ती ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर उनका धन्यवाद व्यक्त किया. वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में सतपाल सत्ती स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति का आंकलन करेंगे.

Satpal Satti became Chairman of State Finance Commission
सतपाल सिंह सत्ती

By

Published : Aug 26, 2020, 7:25 PM IST

शिमला: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. प्रदेश सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. यह वित्त आयोग पंचायतों और नगर निकायों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ इन संस्थानों के लिए संसाधनों के आवंटन की भी सिफारिश करता है. इस मौके पर सतपाल सत्ती ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर उनका धन्यवाद व्यक्त किया.

वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में सतपाल सत्ती स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति का आकलन करेंगे. नगर निकायों और पंचायती संस्थानों के संसाधन जुटाने के बारे में भी वह अपनी रिपोर्ट देंगे. वित्त आयोग 31 दिसंबर 2021 को रिपोर्ट देगा, जो कि अगले 5 साल के लिए मान्य होगी. यह अवधि 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2027 तक रहेगी.

वीडियो रिपोर्ट.

राज्य वित्त आयोग में सतपाल सत्ती के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रधान सचिव और सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग इसके सदस्य होंगे. शहरी विकास विभाग के अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे.

हिमाचल भाजयुमो अध्यक्ष के अलावा सतपाल सत्ती भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव का दायित्व भी निभा चुके हैं. सतपाल सत्ती लगातार तीन बार ऊना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे, लेकिन वर्तमान विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. इसके अलावा पूर्व धूमल सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रहे.

सतपाल सत्ती 8 साल तक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे. उनके नेतृत्व में भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया था. इसके अलावा पिछली बार भाजपा ने प्रदेश में 44 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की. लोकसभा चुनावों में भी भाजपा ने चारों सीटों पर विजय हासिल की थी. वर्तमान सरकार बनने के बाद हुए उपचुनावों में भी सतपाल सत्ती के नेतृत्व में भाजपा ने दोनों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें:प्रदेश सरकार पर कांग्रेस का हमला, एक नहीं कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार की खुलेंगी परतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details