शिमला: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. प्रदेश सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. यह वित्त आयोग पंचायतों और नगर निकायों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ इन संस्थानों के लिए संसाधनों के आवंटन की भी सिफारिश करता है. इस मौके पर सतपाल सत्ती ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर उनका धन्यवाद व्यक्त किया.
वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में सतपाल सत्ती स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति का आकलन करेंगे. नगर निकायों और पंचायती संस्थानों के संसाधन जुटाने के बारे में भी वह अपनी रिपोर्ट देंगे. वित्त आयोग 31 दिसंबर 2021 को रिपोर्ट देगा, जो कि अगले 5 साल के लिए मान्य होगी. यह अवधि 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2027 तक रहेगी.
राज्य वित्त आयोग में सतपाल सत्ती के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रधान सचिव और सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग इसके सदस्य होंगे. शहरी विकास विभाग के अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे.