शिमला: राज्य कर एवं आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस (कोविड-19) को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार ने सेनिटाइजर के उत्पादन के लिए मार्गदर्शिका जारी की है.
उन्होंने कहा कि जारी निर्देशों और राज्य सरकार के प्रशासन की गंभीरता के दृष्टिगत राज्य कर एवं आबकारी विभाग सेनिटाइजर उत्पादन इकाइयों को सेनिटाइजर के उत्पादन की तत्काल अनुमति प्रदान कर रहा है.
आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि सेनिटाजर के उत्पादन के लिए जरूरी लाईसैंस की स्वीकृति को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है और कानूनी प्रावधानों के अनुसार यह स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जा रही है. इसके अलावा, जिन सेनिटाइजर उत्पादन इकाइयों ने सेनिटाइजर बनाने के लिए ईएनए (स्पिरिट) के आयात के लिए आग्रह किया है, उन्हें बिना किसी देरी के कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की जा रही है.