शिमला: HRTC के ड्राइवर और कंडक्टरों को आश्वासन के बाद में समय पर सैलरी ना मिलने से मायूसी छाई हुई है. कर्मचारियों में रोष है कि सरकार ने 7 तारीख को सैलरी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज 12 तारीख हो गई है, अभी तक सैलरी का कोई पता नहीं है कि कब तक आएगी. ऐसी स्थिति में चालक परिचालक संघ 19, 20 और 21 जून को चंबा में एक बैठक का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें कर्मचारी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखी कर रही है और मुख्य रूप से सैलरी समय पर नहीं दे रही है. जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में बैठक का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. मान सिंह ने कहा कि एचआरटीसी कर्मचारियों को अभी तक वेतन जारी नहीं हुआ है. ऐसे में निगम के तकनीकी कर्मचारियों ने समय पर वेतन ना दिए जाने को लेकर सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर दी है. समय से वेतन ना मिलने से खफा तकनीकी कर्मचारियों ने वर्क टू रूल (यानी आउट ऑफ ट्रेड काम नहीं करेंगे)करने की चेतावनी जारी की है.
तकनीकी कर्मचारियों ने कहा कि यदि निगम वेतन दिए जाने की व्यवस्था को नहीं सही करता है और माह की 1 तारीख को वेतन नहीं जारी करता है तो तकनीकी कर्मचारी वर्क टू रूल पर चले जाएंगे. जिससे निगम की सभी वर्कशॉप में काम प्रभावित होगा. हिमाचल परिवहन तकनीकी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि मासिक वेतन न मिलने से कर्मचारियों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में खासी दिकतों का सामना कर पड़ रहा है.
परिवहन निगम की कर्मशालाओं में अब कुल स्टाफ 20 से 25 प्रतिशत ही है. जिससे कर्मशाला के कर्मचारियों पर काम का अत्यधिक बोझ पड़ा हुआ है. फिर भी कर्मशालाओं के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना कड़ी मेहनत के साथ ईमानदारी से दिन रात एक करके निरंतर सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन यह सब जानने के बावजूद भी निगम प्रबंधन कर्मशाला कर्मचारियों पर भारी दबाब बनाने की निरंतर कोशिश में लगा रहता है.