शिमलाः लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सात में से चार चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. हिमाचल में 19 मई को आखिरी चरण में मतदान होगा. प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रकिया 22 अप्रैल से शुरू हुई थी और 29 अप्रैल तक चली.
चार सीटों पर 55 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से नौ उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए हैं. उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के बाद अब 46 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख दो मई है.
नामांकन भरते हुए सभी उम्मीदवारों ने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया है. प्रदेश की चारों सीटों पर किस उम्मीदवार के पास कितनी संपत्ति है और कौन सबसे ज्यादा अमीर है जानेंगे पूरा ब्यौरा.
चंबा-कांगड़ा सीट
चंबा-कांगड़ा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर सबसे ज्यादा अमीर हैं. कपूर के पास 8 करोड़ 75 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. उनकी संपत्ति में 47 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. 2017 के विधानसभा चुनाव में किशन कपूर ने अपनी संपत्ति 8 करोड़ 28 लाख रुपये बताई थी.
कांगड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर. किशन कपूर के बाद दूसरे अमीर हैं बसपा (बहुजन समाज पार्टी) उम्मीदवार केहर सिंह, उनके पास 7 करोड़ 92 लाख की चल-अचल संपत्ति है. इसके बाद नंबर आता है कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल का. पवन काजल के पास 6 करोड़ 4 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. 2017 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक काजल की संपत्ति में 29 लाख रुपये का इजाफा हुआ है.
पढ़ेंः हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस बनाम भाजपा, ये बड़े नेता हैं आमने-सामने
हमीरपुर सीट
हमीरपुर संसदीय सीट पर भाजपा के अनुराग ठाकुर सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग के दिए शपथपत्र में अनुराग ठाकुर ने अपनी संपत्ति 5 करोड़ 67 लाख बताई है. पांच सालों में अनुराग की संपत्ति में 1 करोड़ 5 लाख का इजाफा हुआ है. 2014 के लोकसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर ने अपनी संपत्ति 4 करोड़ 62 लाख रुपये बताई थी.
हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के पास कुल चल-अचल संपत्ति 3 करोड़ 48 लाख है, जिसमें चल संपत्ति 45 लाख 39 हजार और अचल संपत्ति 3 करोड़ 3 लाख है. विधानसभा चुनाव के समय रामलाल ठाकुर की कुल चल और अचल संपत्ति 3 करोड़ 29 लाख थी. इस तरह से डेढ़ साल में यह 19 लाख रूपये बढ़ गई है.
शिमला सीट
राजधानी शिमला आरक्षित सीट है और यहां से इस बार कांग्रेस ने पूर्व सांसद धनीराम शांडिल को टिकट दिया है तो बीजेपी ने नए उम्मीदवार सुरेश कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनके पास कुल चल-अचल संपत्ति 3 करोड़ 68 लाख रुपये है.
शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल. वहीं, भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप जो पच्छाद से विधायक भी हैं उनके पास 2 करोड़ 28 लाख की चल-अचल संपत्ति है, जिसमें चल संपत्ति 58 लाख और अचल संपत्ति 1 करोड़ 70 लाख है.
मंडी सीट
मंडी सीट इस बार प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी हुई है. राजनीतिक उठा-पटक के अलावा इस सीट से 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मंडी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी देवराज भारद्वाज जो कि सोलन के रहने वाले हैं सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 69 करोड़ बताई है.
मंडी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी देवराज भारद्वाज. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के पास कुल 3 करोड़ 41 लाख की संपत्ति है. वहीं, भाजपा सांसद रामस्वरूप के पास 90 लाख की चल-अचल संपत्ति है. पांच साल में रामस्वरूप शर्मा की संपत्ति 38 लाख रुपये बढ़ी है. मंडी से सीपीआईएम प्रत्याशी दलीप कायथ के पास 3 करोड़ 80 लाख की संपत्ति है.
ये भी पढ़ेंः सांगला में बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी- पांच साल में विकास का दिखाया ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी