हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों पर राठौर ने जताई चिंता, सरकार से की सख्त कदम उठाने की मांग

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने चिंता जताई है और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की नसीहत दी है, ताकि प्रदेश के लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके.

Rathore expressed concern over the increasing cases of Corona
फोटो

By

Published : Apr 13, 2021, 4:14 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने चिंता जताई है और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की नसीहत दी है, ताकि प्रदेश के लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके. साथ ही राठौर ने सरकार से अस्पतालों में वेंटिलेटर व आवश्यक उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने को कहा है. राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमित आंकड़ा 80 हजार के पास पहुंच गया है, जबकि 7000 के आसपास सक्रिय व 1100 से ऊपर मृत्यु होना बहुत ही दुखदाई है.

बाहर से आने वाले सभी लोगों के हो रैपिड टेस्टिंग

राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को रोकने में कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है. मुख्यमंत्री इसकी रोकथाम के उपायों की बात तो कर रहे हैं पर धरातल में कुछ नजर नहीं आ रहा है. सरकार व प्रशासन के बीच कोई भी तालमेल नजर नहीं आ रहा है. कोरोना टेस्ट को लेकर भी सही आंकड़े सामने नहीं आ रहे हैं जो कि चिंता की बात है. उन्होंने सरकार से बाहर से आने वाले सभी लोगों की सीमाओं पर रैपिड टेस्टिंग करने की बात कही.

वीडियो.

राठौर ने कोरोना संक्रमित लोगों की देखरेख सही ढंग से करने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के उपायों पर जोर देते हुए कहा कि अस्पतालों में रोगियों की व्यवस्थाओं को सुधारने की बहुत आवश्यकता है. अक्सर देखा गया है कि कोविड सेंटर और एकांतवास में इन रोगियों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है इनकी मनःस्थिति पर भी विपरीत असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ है और सरकार को जल्द से जल्द जनहित में कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस ने कोई भी बड़ा आयोजन ना करने का फैसला लिया है. राठौर ने कहा कि पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श करने के बाद उन्होंने प्रदेश के सभी पार्टी के किसी बड़े आयोजन को ना करने ओर लोगों को इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक करने को कहा है, उन्होंने कहा कि अभी इस खतरनाक बीमारी से लोगों की रक्षा व सुरक्षा जरूरी है.

ये भी पढ़ें:विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में हुआ नवरात्र का आगाज, दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details