हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में विकास कार्यों को गति देने के लिए नगर परिषद के सदस्यों ने कसी कमर, कही ये बात - City Council members Rampur

नगर परिषद रामपुर के सदस्यों ने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए कमर कस ली है. स्वाति बंसल ने कहा कि नगर परिषद में कर्मचारियों की कमी से जन सुविधा और विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इन पदों को शीघ्र भरने की भी मांग की है.

City Council members ready to speed up development works in Rampur
रामपुर में विकास कार्यों के गति देने के लिए नगर परिषद सदस्यों ने कसी कमर

By

Published : Feb 11, 2021, 7:24 PM IST

रामपुर: नगर परिषद रामपुर के सदस्यों ने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए कमर कस ली है. प्रेस वार्ता में पार्षद स्वाति बंसल ने कहा कि नगर परिषद कॉम्प्लेक्स के साथ प्रस्तावित बहुउद्देशीय कार पार्किंग का निर्माण शीघ्र शुरू करवाया जाएगा. यहां पार्किंग की कमी के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. पार्किंग न होने से व्यापार भी प्रभावित होता है. इस बारे में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को भी मांग पत्र दिया गया है.

वीडियो.

पार्क बनाना आवश्यक

स्वाति बंसल ने कहा कि रामपुर शहर में बिजली की तारों का बेतरतीब जाल बिछा है. भविष्य में कभी-भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. इससे बचाव के लिए संबंधित विभाग से मिलकर मामला उठाया जाएगा. बंसल ने कहा कि वार्ड नंबर 4 में खाली पड़ी 5 बिस्वा जमीन पर बुजुर्गों और बच्चों के लिए पार्क बनाया जाना आवश्यक है. इसके लिए साल 2020 में नगर परिषद से प्रस्ताव पास हुआ है.

फुटपाथ बनाने की बात पर बल

स्वाति बंसल ने कहा कि नगर परिषद में कर्मचारियों की कमी से जन सुविधा और विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इन पदों को शीघ्र भरने की भी मांग की है. स्वाति बंसल ने रामपुर के विद्युत स्विच यार्ड से खोपड़ी मंदिर तक फुटपाथ बनाने की बात पर बल दिया.

ये भी पढ़ें:हिमस्खलन की आशंका, अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details