हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस विधायक ने सरकार पर झूठे आंकड़े पेश करने का लगाया आरोप, अब सदन में लाएंगे अवमानना प्रस्ताव

सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सदन में सरकार पर झूठे आंकड़े पेश कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है.

राकेश सिंघा, विधायक

By

Published : Feb 16, 2019, 5:52 PM IST

शिमलाः सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सदन में सरकार पर झूठे आंकड़े पेश कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है.

राकेश सिंघा, विधायक

शनिवार को पीटीए शिक्षकों को नियमित करने को लेकर पूछे गए सवाल के बाद राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार उनके सवालों का सही जवाब नहीं दे रही है. सदन में जितने भी सवाल सरकार से पूछे गए हैं उसमें असलियत छुपाई गई है और झूठ बोला गया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे सरकार की मंशा दिहाड़ीदारों को नियमित करने से बचने के लिए झूठ बोला जा रहा है.

राकेश सिंघा, विधायक

सिंघा ने कहा कि इसको लेकर वे जल्द ही सदन में अवमानना प्रस्ताव भी लाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में कर्मचारियों का बहुत बड़ा हिस्सा नियमित नहीं है. कई विभागों में आउटसोर्स पर कर्मचारी काम कर रहे हैं. शिक्षा विभाग में पीटीए पैट को नियमित करने को लेकर प्रश्न किया गया था और कई शिक्षक जिन्हें शिक्षा विभाग ने सेवाओं से निकाल दिया था, उन्हें दोबारा कोर्ट ने बहाल कर दिया है.

उन्होंने कहा कि अन्य शिक्षकों की तरह उन्हें भी नियमित किया जाएगा, इसको लेकर सरकार से जवाब मांगा गया था, लेकिन सरकार सही जवाब नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सदन में झूठे आंकड़े पेश कर रही है.

सिंघा ने कहा कि नियमित करने के लिए पॉलिसी बनाई गई है, लेकिन कई विभागों में 16 वर्षों से काम कर रहे कर्मचारी नियमित नहीं किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जब भी सदन में सवाल किया जाता है तो सदन में मजाक करके जवाब दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details