शिमला:हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वे सही का समर्थन और गलत का विरोध करने में विश्वास रखते हैं. इस सिद्धांत के तहत विपक्ष में भी अपनी भूमिका को निभाया है, लेकिन अगर सरकार में भी कुछ कमियां नजर आती हैं तो मुख्यमंत्री के समक्ष भी अपनी बात को रखूंगा. चुनाव के समय हमने जनता से वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना हम सभी का दायित्व बनता है. हालांकि सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार के सत्ता संभालते वक्त राज्य की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं थी, पूर्व सरकार प्रदेश पर करीब 76 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ कर सत्ता से बाहर हुई थी. कर्मचारियों की भी 11 हजार करोड़ की देनदारी सरकार पर थी, लेकिन विपरीत परिस्थितियों के बाद भी सरकार का एक साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा हे. उन्होंने कहा की कांग्रेस ने जो चुनावों मे वायदे किए थे , उन्हें पूरा किया जा रहा है. इसमें सरकार ने पहली ही कैबिनेट में ओपीएस को लागू कर कर्मचारियों से किए वादे को पूरा किया है. इसी तरह से युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने 680 करोड़ की स्टार्ट अप योजना को लागू किया गया हैं इसमें सरकार की तरफ से ई-टैक्सी खरीदने पर 50 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है.