हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में प्रियंका वाड्रा की एंट्री, यहां पर करेंगी जनसभाएं

प्रियंका वाड्रा को प्रचार करने के लिए हिमाचल कांग्रेस द्वारा आग्रह किया गया था. जिसके लेकर मिसेज वाड्रा ने अपनी सहमति दे दी है और शिमला संसदीय क्षेत्र के ठियोग में चुनावी रैली को 17 मई को संबोधित करेगी.

प्रियंका वाड्रा, कांग्रेस महासचिव (फाइल फोटो)

By

Published : May 9, 2019, 1:53 PM IST

शिमलाः कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा हिमाचल में चुनावी प्रचार करेगी. उनका हिमाचल का दौरा तय हो गया हैं. 17 मई को ठियोग और सुंदरनगर में प्रियंका वाड्रा जनसभाओं को संबोधित करेगी.

प्रियंका वाड्रा, कांग्रेस महासचिव (फाइल फोटो)

बता दें कि प्रियंका वाड्रा को प्रचार करने के लिए हिमाचल कांग्रेस द्वारा आग्रह किया गया था. शिमला में उनका अपना घर है तो यहां एक जनसभा को संबोधित करने का विशेष आग्रह किया गया था.

जिसके चलते मिसेज वाड्रा ने अपनी सहमति दे दी है और शिमला संसदीय क्षेत्र के ठियोग में चुनावी रैली को 17 मई को संबोधित करेगी, जिसके बाद सुंदरनगर में भी उनका कार्यक्रम रखा गया है.

रजनी पाटिल, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि प्रियंका वाड्रा का हिमाचल का दौरा तय हो गया है. 17 मई को शिमला के ठियोग के लिए उन्होंने हामी भर दी है ओर सुंदरनगर में भी चुनावी रैली को सम्बोधित करने का निमत्रण उन्होंने स्वीकार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार गुलाम नबी आजाद और कई बड़े राष्ट्रीय नेताओं का भी हिमाचल का दौरा तय हो गया है. राहुल गांधी जनसभाओं को संबोधित करने के अलावा बैठके भी करेंगे और रोड शो का आयोजन भी किया जा सकता है.

शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पाटिल ने पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और देश के लिए कुर्बान होने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर अभद्र टिपण्णी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details