हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

भारत बंद को हिमाचल कांग्रेस का समर्थन, प्रदेश जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन

By

Published : Dec 7, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 10:02 PM IST

राजधानी शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि 8 दिसंबर को नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसानों के समर्थन में कांग्रेस अपने सभी जिलों और ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

शिमला:किसान आंदोलन के समर्थन में देशभर में मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद में ट्रेड यूनियनों के साथ विपक्षी दलों ने भी अपना समर्थन दिया है. हिमाचल में भी कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन करते हुए जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

राजधानी शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा सभी जिला अध्यक्षों को शांतिपूर्ण तरीके से और कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए धरना प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो.

जिलों और ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि 8 दिसंबर को नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसानों के समर्थन में कांग्रेस अपने सभी जिलों और ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही पंजाब हरियाणा में जाकर किसानों की मांगों का समर्थन कर चुके हैं और मंगलवार को उनके भारत बंद का कांग्रेस पुरजोर समर्थन कर रही है. राठौर ने सभी वर्गों से अह्वान किया है कि वे एकजुट होकर किसानों के समर्थन में आगे आएं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

किसानों के अस्तित्व को एक बड़ा खतरा पैदा हो गया है

उन्होंने कहा कि नया कृषि कानून से देश के किसानों के अस्तित्व को एक बड़ा खतरा पैदा हो गया है. राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर देश के कुछ पूंजीपति इस आंदोलन को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा. देशभर के किसान आज अपने हक की लड़ाई के लिए दिल्ली में 12 दिन से धरने पर बैठे हैं और उनके समर्थन में लोगों को भी आगे आना चाहिए.

Last Updated : Dec 9, 2020, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details