हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आम जनता के लिए खोला राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट'

हिमाचल प्रदेश के मशोबरा में स्थित राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट' को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. अब लोग 23 अप्रैल से राष्ट्रपति निवास का भ्रमण कर पाएंगे. पढ़ें पूरी खबर... (President Draupadi Murmu)

president residence retreat
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आम जनता के लिए खोला राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट'

By

Published : Apr 20, 2023, 7:20 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 6:11 AM IST

शिमला:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट' को आम लोगों के लिए खोल दिया. इसे पूर्व में 'प्रेजीडेंशियल रिट्रीट' कहा जाता था. आम लोग 23 अप्रैल से राष्ट्रपति निवास का भ्रमण कर सकेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने आज अपने आधिकारिक निवास पर 'एट होम' का भी आयोजन किया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला व लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर 'एट होम' में शामिल हुए.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आम जनता के लिए खोला राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट'

मंत्रिमंडल सदस्य, मुख्य संसदीय सचिव, विधायक गण, विभिन्न बोर्ड एवं निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक, प्रदेश पुलिस व प्रशासन के अधिकारी, सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी 'एट होम' समारोह में उपस्थित रहे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आम जनता के लिए खोला राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट'

23 अप्रैल से लोग राष्ट्रपति निवास का कर सकेंगे भ्रमण: शिमला के मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास दि रिट्रीट अब आम लोगों को खोल दिया गया है. राष्ट्रपति ने 173 वर्ष पुराना राष्ट्रपति निवास दि रिट्रीट को आम जनता के लिए खोलने की घोषणा की. इसके बाद देश-विदेश से आने वाले सैलानी यहां निर्धारित प्रवेश शुल्क पर यहां भ्रमण कर सकेंगे. यहां भारतीय नागरिकों के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति और विदेशी नागरिकों के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है. सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 30 जून तक प्रवेश निःशुल्क रखा गया है.

राष्ट्रपति निवास सोमवार, राजपत्रित अवकाश एवं राष्ट्रपति के आगमन के दौरान आम जनता के लिए बंद रहेगा. पर्यटकों के लिए यह ऐतिहासिक भवन, राष्ट्रपति के जीवन से जुड़ी विभिन्न स्मृतियां, डाइनिंग हॉल और अन्य कलाकृतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती हैं. इसके अतिरिक्त हरियाली से भरपूर यहां के बागीचे, ट्यूलिप और अन्य सजावटी फूल इसकी सुन्दरता में और अधिक वृद्धि करते हैं. राष्ट्रपति निवास स्थित नेचर ट्रेल एवं बगीचों को भी सैलानियों और अन्य लोगों के लिए खुला रखा जाएगा. राष्ट्रपति निवास के भ्रमण के लिए आम लोग राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

इससे पहले राष्ट्रपति निवास नई दिल्ली और हैदराबाद को भी आम लोगों के लिए खोला जा चुका है और वहां भारी संख्या में लोग परिसर में भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं. इसी को देखते हुए अब मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास को भी आम लोगों के लिए खोला गया है. राष्ट्रपति निवास में सैलानियों की सुविधा के लिए क्लॉक रूम, दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैंप, कैफे, स्मारिका कक्ष, विश्राम स्थल, गाइड सहित प्राथमिक उपचार सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

Read Also-President In Himachal: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची Indian Institute of Advanced Study, राज्यपाल भी रहे मौजूद

Last Updated : Apr 21, 2023, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details