शिमला: जिला शिमला के पोस्टमेनों ने 780 लोगों को एसेंशियल आइटम्स बांटी. अगर आपके परिवार का कोई व्यक्ति आपसे दूर है और बीमार है तो उस तक दवा पहुंचाने में लॉकडाउन रूकावट बन रहा है तो आप परेशान ना हों. आपकी मदद भारतीय डाक सेवा करेगी.
पोस्टल सर्विस को एसेंशियल सर्विसेज में रखा गया है. लॉकडाउन में भी यह विभाग पुलिस, सेना और मेडिकल क्षेत्र की तरह ही अपनी सेवाएं दे रहा है. आम दिनों की तरह इस समय हर एक पोस्ट ऑफिसेज में दवाइयों को भेजने का ज्यादा काम हो रहा है. लोगों के लिए इससे बेहद राहत मिल रही है. अगर आपने किसी को दूसरे शहर या राज्य में दवाई भेजनी है तो उसके लिए आप रजिस्टर्ड पार्सल या स्पीड पोस्ट से दवाई भेज सकते हैं.
सीनियर पोस्टमास्टर हरदेव शर्मा ने बताया कि डाक विभाग ने लॉकडाउन में लोगों की सुविधा के लिये बेहतरीन कार्य कर रहा है. ऐसे समय में डाक विभाग के कर्मचारी लोगों तक जरूरी सामान की सप्लाई घर द्वार पहुंचा रहे हैं. शिमला में डाक विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना बुजुर्गों की पेंशन, दवाइयां और अन्य सामान की डिलीवरी कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शिमला पोस्ट आफिस में 450 एसेंशियल आइटम बुक हुई हैं. जो हिमाचल और देश के दूसरे राज्यों में मेल शेड्यूल के माध्यम से भेजी गई हैं. उन्होंने बताया कि शिमला जीपीओ में 780 लोगों को हमारे पोस्टमैनों द्वारा एसेंशियल आइटम बांटी गई.