हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिमला में बर्फबारी के दौरान गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

By

Published : Feb 4, 2022, 5:34 PM IST

पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall in himachal) से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. शिमला में बर्फबारी (Snowfall in shimla ) के बीच पुलिस एक बार फिर देवदूत बनकर सामने आई है. ढली में एक गर्भवती महिला काफी परेशान थी. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस गर्भवती महिला को अपनी गाड़ी में लेकर कमला नेहरू अस्पताल पहुंची.

Shimla Police help pregnant woman
बर्फबारी के बीच शिमला पुलिस ने की गर्भवती महिला की मदद.

शिमला: प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, शिमला में बर्फबारी (Snowfall in shimla ) के बीच पुलिस एक बार फिर देवदूत बनकर सामने आई है. उप नगर ढली में एक गर्भवती महिला दर्द से कराह रही थी. रास्ते बंद होने के कारण कोई गाड़ी भी नहीं जा रही थी एम्बुलेंस भी नहीं आ रही थी ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि ढली में एक गर्भवती महिला काफी परेशान है. उसे अस्पताल पहुंचाना जरूरी है, ऐसे में सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. जिसके बाद शिमला पुलिस गर्भवती महिला को अपनी गाड़ी में लेकर कमला नेहरू अस्पताल (Shimla Police help pregnant woman) ले गई.

इससे पहले इसी साल जनवरी में भी पुलिस ने एक महिला को मशोबरा से कमला नेहरू अस्पताल पहुंचाया था. उस दौरान भी बर्फबारी के कारण गाड़ियां नहीं चल रही थीं. ऐसे में पुलिस देवदूत बनकर सामने आ रही है और मुसीबत में फंसे लोगों का सहारा बन रही है. बता दें कि रास्ते बंद होने के कारण अस्पताल पहुंचना बहुत ही मुश्किल है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को आईजीएमसी दिन भर लगभग खाली रहा.

बर्फबारी के बीच शिमला पुलिस ने की गर्भवती महिला की मदद.
आईजीएमसी, संजौली मार्ग पर भी बर्फ गिरने से रास्ते अभी नहीं खुले है. एम्बुलेंस भी नहीं चल रही है, जिसके कारण आईजीएमसी अस्पताल में इक्का-दुक्का मरीज ही पहुंच रहे हैं. आईजीएमसी की बात करें तो यहां पर पर्ची काउंटर पप पहले लोगों की लंबी कतारें लगी रहती थीं. वहीं, शिमला में बर्फबारी के कारण शुक्रवार को काउंटर खाली पड़ा रहा, जबकि ओपीडी भी खाली पड़ी रही. दरअसल पहले प्रतिदिन 2000 से 3000 तक की ओपीडी होती थी, वहीं बर्फबारी के कारण शुक्रवार दोपहर तक 300 पर्ची ही बनी. ये सभी आईजीएमसी के आसपास के रहने वाले थे.
बर्फबारी के बीच शिमला पुलिस ने की गर्भवती महिला की मदद.

डीएसपी ने बताया कि शिमला शहर तथा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी लगातार जारी है. शिमला शहर की लगभग सभी सड़कें फिसलन होने के कारण बंद हैं. वहीं, अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें. आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 0177-2812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना (shimla Police helpline number) में संपर्क करें.

बर्फबारी के बीच शिमला पुलिस ने की गर्भवती महिला की मदद.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, सीएम ने की सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़ें:बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ों की रानी शिमला, रिज पर मस्ती करते दिखे सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details