शिमला: रामपुर बुशहर में अंतराष्ट्रीय लवी मेले के लिए 2 नवंबर से प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसे लेकर शनिवार को एनएच-05 पर नगर परिषद की तरफ से प्लॉट आवंटन का कार्य शुरू किया गया.
अंतराष्ट्रीय लवी मेले के लिए तैयारियां शुरू, प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया तेज
अंतराष्ट्रीय लवी मेले के लिए 2 नवंबर से प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें अभी तक 172 प्लॉट बीक चुके हैं.
नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी विपन ठाकुर ने बताया कि 2 नवंबर से प्लाट आवंटन का कार्य शुरू हो चुका है, जिसमें अभी तक 172 प्लॉट बीक चुके हैं. प्लॉट का आवंटन 6 व 9 हजार तक किया जा रहा है. व्यापारी अपने व्यापार के अनुसार प्लॉट ले रहे हैं.
इस दौरान अधिकारी ने बताया कि पाटबंगला में अश्व प्रदर्शनी के बाद मेला मैदान में 7 नवंबर से प्लॉट प्रदर्शनी के बाद आवंटन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिसे लेने के लिए व्यापारी आवेदन कर सकते है. उन्होंने कहा कि प्लॉट लेने वाले व्यापारी एनएच के किनारे उपस्थित रहे. वहां पर जाकर नगर परिषद प्लॉट का आवंटन करेगी.