हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अगस्त माह में होंगी पीजी की परीक्षाएं,एचपीयू ने प्रदेश भर में बनाए 43 परीक्षा केंद्र - University administration

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्सेज की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरु कर दी . विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय की ओर से अगस्त महीने में पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं करवाई जाएंगी.

PG examinations
पीजी के विद्यार्थी

By

Published : Jun 17, 2020, 10:31 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्सेज की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय की ओर से अगस्त महीने में पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं करवाई जाएंगी.

परीक्षाएं करवाने के लिए एचपीयू की ओर से प्रदेश भर में 43 परीक्षा केंद्र भी स्थापित कर दिए गए हैं. इन सभी परीक्षा केंद्रों में छात्र पीजी कोर्स की परीक्षाएं दे सकेंगे. हालांकि अभी एचपीयू ने यह तय नहीं किया है कि पीजी कोर्स की परीक्षाएं कब से शुरू की जाएंगी. परीक्षाओं को लेकर डेटशीट एचपीयू स्थिति सामान्य होने के बाद ही जारी करेगा.

एचपीयू की ओर से पीजी कोर्स के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है. परीक्षाएं करवाने के लिए एचपीयू ने कॉलेजों के प्रिंसिपल को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश भी जारी किए हैं. कोविड-19 के चलते जो परिस्थितियों को देखते हुए कुछ कॉलेजों में इस बार परीक्षा केंद्र एचपीयू की ओर से बनाए गए हैं. इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर स्कूलों में भी सब परीक्षा केंद्र पीजी कोर्सेज की परीक्षाओं के लिए बनाए जा सकते हैं. इसके लिए कॉलेज प्रिंसिपल को अधिकृत किया गया है. अगर सब सेंटर बनाने की आवश्यकता किसी जगह पर नजर आती है तो उसे लेकर प्रिंसिपल को पहले विश्वविद्यालय प्रशासन को इसकी सूचना देनी होगी.

कोविड-19 की वजह से इस बार विश्वविद्यालय यूजी और पीजी की परीक्षाएं करवाने में लेट हो चुका है. पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं में अगस्त माह में करवाई जा रही हैं जबकि यूजी कोर्सेज की परीक्षाएं जुलाई माह में करवाने की तैयारी हैं. इन दोनों ही परीक्षाओं को लेकर एचपीयू इस समय अपनी तैयारियां पूरी कर रहा है. अगर स्थिति सामान्य रहती हैं तभी एचपीयू की ओर से यह परीक्षाएं करवाई जाएंगी. यही वजह है कि एचपीयू ने अभी तक परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी नहीं की है,लेकिन एचपीयू अपनी तरफ से पूरी तैयारी रख रहा है. जैसे ही स्थिति सामान्य होगी परीक्षाएं यूजी और पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं करवाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details