शिमला: कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक का तीसरा चरण शुरू हो गया है. इसके चलते सारे व्यवसाय खोल दिए गए हैं, लेकिन अभी तक धार्मिक स्थलों को नहीं खोला गया है. वहीं, अब लोग त्योहारों को देखते हुए मंदिरों को खोलने की मांग कर रहे है.
मंदिर के पुजारी भी इस बात को मान रहे हैं कि अनलॉक के तीसरे चरण में सरकार ने प्रदेश में मंदिरों को खोलने की बात कही थी. इसके बावजूद भी अभी तक मंदिर नहीं खुल पाए हैं, जिसके कारण लोग मंदिरों में आकर पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे हैं.
वहीं, मंदिर पुजारी का कहना है कि सावन खत्म होने को है. सरकार को अब मंदिर खोल देने चाहिए. सब कुछ खोल दिया गया है तो मंदिर भी बंद नहीं रखे जाने चाहिए. जन्माष्टमी आने वाली है. ऐसे में सरकार को एसओपी जारी करते हुए सही गाइडलाइंस के साथ मंदिरों को खोलने को लेकर निर्देश जारी करने चाहिए.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते मार्च में नवरात्रों के दौरान ही सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. अब सावन मास की शुरुआत पर भी मंदिर बंद ही थे. ऐसे में सावन का महीना खत्म होने और जन्माष्टमी का त्यौहार नजदीक आने पर लोग सरकार से मंदिरों को खोलने की मांग कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि काफी समय से मंदिर बंद है. लोग मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे है. सावन में भी लोगों ने अपने घरों पर ही भगवान शिव की पूजा अर्चना की है. वहीं, अब लोग जन्माष्टमी पर मंदिरों को खोलने की बात कह रहे हैं.
हालांकि, लोगों का यह भी कहना है कि मंदिरों को पूरे तय नियमों के साथ खोला जाना चाहिए. एसओपी जारी की जानी चाहिए, ताकि मंदिर खुलने पर भीड़ इकट्ठी ना हो और सारी व्यवस्था बनी रहे.