शिमलाः हिमाचल प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के आंकड़ों को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में विद्यार्थियों ऑनलाइन ही घर पर पढ़ाई कर रहे हैं. इस बीच विद्यार्थियों को स्टेशनरी की दुकान बंद होने से कॉपी-किताब खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अभिभावकों ने स्टेशनरी की दुकान खोलने की मांग उठाई है.
स्टेशनरी खोलने से विद्यार्थियों को होगा लाभ
अभिभावकों की इस मांग का समर्थन करते हुए छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि सरकार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्टेशनरी की दुकानों को 2 दिन खुले रखने की अनुमति दे. उन्होंने अभिभावकों की इस मांग को सही बताते हुए कहा कि अभी स्कूल शिक्षण संस्थान खुलने में समय लगेगा. ऐसे में इस बीच स्टेशनरी की दुकान बंद रखना सही फैसला नहीं है. अगर स्टेशनरी शॉप खुली रखी जाएंगी, तो इससे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.