शिमला:पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की जुनगा और भड़ेच ग्राम पंचायतों का दौरा कर पुजैली, गैहर, भड़ेच, कोट, लोहा वार्ड के सेंगलनाला, महेशु और कयाना वार्डों में ग्रामीणों की समस्याएं समस्याएं सुनी. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की सभी 36 पंचायतों का चरणबद्ध तरीके से दौरा कर ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अभी तक लगभग 32 पंचायतों को कवर कर हर वार्ड में स्वयं मौके पर जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया है. पंचायत केहर वार्ड, हर गांव की अलग-अलग समस्या हैं, जिसका समाधान सरकार द्वारा किया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं:पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आजादी के बाद कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के लिए यह पहला अवसर है कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र को कैबिनेट पद मिला है, इसलिए कसुम्पटी विधानसभा में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी पांच सालों में कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने व उन सड़कों को पक्का करने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही सभी गांवों को पर्याप्त पेयजल मुहैया करवाया जाएगा. उन्होंने पंचायत द्वारा निर्मित की गई सड़कों को लोक निर्माण विभाग के अधीन लाने के लिए गिफ्ट डीड देने का आग्रह किया, ताकि इन सड़कों को चौड़ा व पक्का करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके.
'कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की होगी पूरी उपलब्धता': पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जुनगा क्षेत्र का विकास पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की देन है और उन्हीं की घोषणा के अनुसार 30 करोड़ से निर्मित की जा रही गिरिपुल उठाऊ पेयजल योजना से कोटी-जुनगा क्षेत्र की सभी 12 पंचायतों के लिए एक बड़ी पेयजल योजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इसका लगभग 40 से 50 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और बाकि काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 12 करोड़ रुपये की राशि इस क्षेत्र के लिए जरूरत अनुसार 30 से 40 बड़े टैंकों के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत की गई है, ताकि गांवों में किसी भी तरीके से पेयजल की समस्या न रहे. उन्होंने कहा कि जुनगा में आईटीआई का भवन लगभग बनकर तैयार है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा जल्द ही किया जाएगा.