शिमलाः कोरोना की वजह से सभी शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन शिक्षा जारी है. सभी स्कूल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम के जरिए पढ़ाया जा रहा है. साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के समय से ही प्रदेश के सभी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा जारी है.
अब 1 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, जब बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ रहे हैं. ऐसे में अब विद्यार्थी स्कूल जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं. हालांकि मामलों में गिरावट तो देखने को मिल रही है, लेकिन अभी कोरोना पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है. ऐसे में सरकार अभी स्कूल खोलने को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती.
स्कूल जाना चाहते हैं विद्यार्थी
स्कूल में पढ़ने वाले ध्रुव, समर्थ, लक्षित और कार्तिक का कहना है कि रोजाना तय समय में ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं. स्कूल टीचर की ओर से होमवर्क करने के लिए भी दिया जाता है. पढ़ाई के लिए माता-पिता भी सहयोग करते हैं, लेकिन उनका मन स्कूल जाने को करता है. सभी स्कूल में पढ़ने वाले साथियों को भी याद करते हैं. इसके अलावा स्कूल में पढ़ने का जो आनंद है, वह घर पर नहीं मिल पाता.