शिमला: लगातार बढ़ती कृषि लागत और किसानों की आय की चिंता को ध्यान में रखते हुए दो वर्ष पूर्व प्रदेश में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत शुरू की गई सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के सफल परिणाम देखने मिलना शुरू हो गए हैं.
सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती विधि की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को जांचने के लिए विभिन्न चरणों में शोध कार्य चल रहे हैं. प्राकृतिक खेती पर चल रहे शोध कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रधान सचिव कृषि ओंकार शर्मा और विशेष सचिव कृषि राकेश कंवर ने गुरुवार को नौणी यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र मशोबरा का दौरा कर वहां चल रहे शोध कार्यों का निरीक्षण किया.
इस दौरान प्रधान सचिव कृषि ने अनुसंधान केंद्र के प्रयासों की सराहना की और उन्होंने कहा कि एक साल पहले तक जिस प्लॉट को केंद्र की ओर से कोई उत्पादन न होने की सूरत में खाली छोड़ा जा रहा था. वहां पर प्राकृतिक खेती विधि ने कमाल दिखाया है. उन्होंने कहा कि अनुसंधान केंद्र में सेब के ऐसे पेड़ हैं जिन्हें काटने की तैयारी चल रही थी. उनमें प्राकृतिक खेती विधि का परीक्षण किया गया और एक साल की अवधी में ही बेहतरीन परिणाम देखने को मिले हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि केंद्र की ओर से हाई डेंसिटी में 160 पौधों में भी ट्रायल लगाया गया है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले काफी अच्छी सेब की पैदावार दर्ज की गई है.