शिमलाः हिमाचल प्रदेश में अनलॉक 2.0 के बीच भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. मैदानी इलाकों में पड़ने वाली चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी पहाड़ों की रानी का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में आरटी-पीसीआर की अनिवार्यता में छूट मिलने से भी प्रदेश में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पर्यटकों के हिमाचल का रुख करने से पर्यटन कारोबारियों को राहत की उम्मीद जगी है. सैलानियों के आने से लड़खड़ा रहे पर्यटन कारोबार को भी सहारा मिलेगा.
बीते 36 घंटे में आयी 5 हजार से ज्यादा गाड़ियां
शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला में बीते 36 घंटों में शोघी बैरियर से 5 हजार से ज्यादा गाड़ियों ने प्रवेश किया है. हालांकि इनमें स्थानीय लोगों की गाड़ियां भी शामिल हैं, लेकिन प्रदेश भर में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद देखने को मिल रही है. इससे पर्यटन कारोबारी को राहत मिलने की उम्मीद जगी है.