शिमला: एनएसयूआई ने प्रदेश 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' अभियान शुरू किया है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और एनएसयूआई के अध्यक्ष छत्तर ठाकुर व संगठन महासचिव मनोज चौहान ने संयुक्त रूप से ये अभियान लॉन्च किया है.
प्रदेश के बेरोजगारों को इस अभियान के साथ जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है. इसके लिए फोन नंबर भी जारी किया गया है. जहां मिस्ड कॉल करने पर एक लिंक एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगा, जिसमें ऑनलाइन फॉर्म भर कर बेरोजगार युवा अपनी शिक्षा व योग्यता का ब्यौरा देना होगा. इसके साथ ही एनएसयूआइ मंडी में शिक्षित बेरोजगार युवा सम्मेलन आयोजित करवाएगी. जिसमें प्रदेशभर के हजारों शिक्षित बेरोजगार युवा व छात्र हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने लगाए आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज देश का युवा डिग्री लेकर बेरोजगार घूम रहा है. देश के प्रधानमंत्री ने दो करोड़ रोजगार की बात कही थी, लेकिन रोजगार देना तो दूर कोरोनाकाल में रोजगार छीनने का काम किया गया है. हिमाचल में भी जयराम सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में नाकाम रही है. इस सरकार को जगाने के लिए एनएसयूआई ने अभियान की शुरुआत की है.