शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीजी में दाखिले और शिक्षक भर्ती को लेकर छात्र संगठनों की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. छात्र संगठन एनएसयूआई ने विश्व विद्यालय पर भगवाकरण करने और चहेतों को नौकरी देने के साथ ही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं. विश्वविद्यालय के वीसी और डीएस को पद से हटाने की मांग की है और यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो एनएसयूआई प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करेगी.
हाईकोर्ट ने दाखिले प्रक्रिया को गलत ठहराने के बावजूद विश्वविद्यालय मनमर्जी से दे रहा दाखिले
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय ने छात्रों से पहले प्रवेश परीक्षा करवाने के नाम पर फीस वसूल की और बाद में मेरिट के आधार पर दाखिला दिया गया वहीं हाईकोर्ट ने भी दाखिले प्रक्रिया को गलत ठहराया था, इसके बावजूद विश्वविद्यालय मनमर्जी से दाखिले दे रहा है.