हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

30 हजार कर्मचारियों को मिला CPIM-कांग्रेस का समर्थन, आरोप- CM जयराम भूल गए अपना वादा

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेशभर से जुटे हजारों एनपीएस कर्मचारियों ने शुक्रवार को शिमला में महारैली निकाली. कांग्रेस और सीपीआईएम ने भी कर्मचारियों को समर्थन दिया.

एनपीएस कर्मचारियों की महारैली

By

Published : Feb 15, 2019, 11:51 PM IST

शिमला: एनपीएस एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को महारैली का आयोजन किया गया. प्रेस सचिव मनोरमा शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय रैली की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने की.

नरेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला विधानसभा सत्र के दौरान एनपीएस कर्मचारियों के आर्थिक व वित्तीय लाभों के लिए कमेटी का गठन करने की जो बात की थी वो आज तक पूरी नहीं हुई और न ही केंद्र की तर्ज पर एनपीएस कर्मचारियों की सेवाकाल के दौरान अगर मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को पेंशन लाभ प्रदान करने की मांग पूरी हुई.

एनपीएस कर्मचारियों की महारैली

रैली में सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सीपीआईएम पूरी तरह से कर्मचारियों के साथ है और हर हाल में उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि सितम्बर 2018 में शिमला आई 15वें वित्त आयोग के प्रतिनिधिमंडल को सीपीएम ने लिखित ज्ञापन सौंप कर ओपीएस बहाली की मांग की है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस एनपीएस कर्मचारियों के साथ है और केंद्र में आनंद शर्मा से इस विषय पर बात करके ओपीएस के मुद्दे को चुनावी घोषणापत्र में शामिल करवाएंगे. आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर निक्का राम ने भी ओपीएस का समर्थन किया.

इस रैली में लगभग तीस हजार कर्मचारी पूरे 12 जिलों से इकट्ठा हुए जिसमें से दस हजार महिला कर्मचारी थे. खराब मौसम भी कर्मचारियों के हौसले को न तोड़ सका और सुबह 8 बजे से ही कर्मचारी चौड़ा मैदान में जुटना शुरू हो गए और 11 बजे तक पूरा जनसैलाब इकट्ठा हो गया. 3 बजे तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नहीं आये तो सभी कर्मचारियों ने विधानसभा तक मार्च शुरू किया और भारी बारिश के बाबजूद डटे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details