हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

कोरोना संकट के बीच आज से हिमाचल में शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप 'दिशा' की बैठक में हिस्सा लेंगे. प्रदेश के साथ-साथ देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों में हैं...

NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH
न्यूज टूडे.

By

Published : Oct 17, 2020, 7:35 AM IST

  • शारदीय नवरात्र आज से शुरू

कोरोना संकट के बीच हिमाचल में नवरात्र को लेकर मंदिर सज चुके हैं. शारदीय नवरात्र के दौरान मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा.

शारदीय नवरात्र आज से शुरू.
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी 'दिशा' की बैठक

शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में 17 अक्टूबर, 2020 को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति, ‘दिशा’ की बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से आयोजित होगी.

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप.
  • आज से सोलन प्रवास पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल आज से सोलन प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में सौर ऊर्जा चलित लाइट का वितरण करेंगे. इसके अलावा कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल.
  • आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छतरपुर, सागर और रायसेन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम शिवराज सिंह आज दोपहर 12 बजे छतरपुर जिले के बक्सवाहा में जनसभा संबोधित करेंगे. इसके अलावा कई अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में आमसभा संबोधित करेंगे.

एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान.
  • मुरैना दौरे पर कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मुरैना दौरे पर रहेंगे. जिले की दिमनी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ.
  • अयोध्या पहुंचेंगे बॉलीवुड कलाकार

शारदीय नवरात्र के मौके पर आज से राम जन्मभूमि आयोध्या में रामलीला की शुरुआत होने वाली है. ऐतिहासिक रामलीला में हिस्सा लेने के लिए आज कई बॉलीवुड कलाकार अयोध्या पहुंचेंगे.

रामलीला में हिस्सा लेने बॉलीवुड कलाकार अयोध्या पहुंचेंगे.
  • मुंबई लोकल में महिलाओं को सफर की अनुमति

आज से मुंबई लोकल में महिलाएं भी सफर कर सकेंगी. कोरोना काल में अभी तक जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही लोकल ट्रेनों में सफर की अनुमति थी.

मुंबई लोकल में महिलाओं को सफर की अनुमति
  • IPL में आज डबल हेडर मुकाबले

दुबई में राजस्थान रॉयल्स-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी. टॉस 3 बजे और मैच साढ़े 3 बजे से होगा. वहीं, शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला होगा. टॉस 7 बजे और मैच साढ़े 7 बजे से होगा.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details