पूरे प्रदेश में खराब रहेगा मौसम
- प्रदेश में आज भी मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 24 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान बारिश भी होगी. वहीं, 25 से 27 मार्च तक मौसम साफ रहेगा.
नलवाड़ी मेले का समापन आज
- बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का आज समापन होगा. सदर विधायक सुभाष ठाकुर करेंगे समापन, मेले के अंतिम दिन कुश्ती विजेता सहित पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित...
पश्चिम बंगाल जाएगी चुनाव आयोग की टीम
- पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की फुल बेंच आज पश्चिम बंगाल जाएगी. टीम यहां होने वाले चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी.
निर्वाचन आयोग (फाइल फोटो)
लोन मोरेटोरियम केस पर फैसला
- सुप्रीम कोर्ट लोन मोरेटोरियम केस में फैसला सुनाएगा. यह केस कोरोना के दौरान कर्ज की किश्त न चुका पाने वालों को राहत देने से संबंधित है.
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
आरजेडी करेगी विधानसभा का घेराव
- बिहार में RJD तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करेगी. पार्टी ने कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है.
कोविड से निपटने की तैयारी में मध्य प्रदेश सरकार
- मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज पूरे राज्य में दिन में दो बार एक साथ सायरन बजाया जाएगा. सीएम शिवराज ने कहा कि इसका मकसद लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करना है.
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज
- टेस्ट और टी-20 में पलटवार के साथ सीरीज कब्जे में करने वाली भारतीय टीम की निगाह अब एकदिवसीय सीरीज जीतने पर लगी है. विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज की पहली भिड़ंत पूणे में मंगलवार को होगी. इस बार भारतीय टीम जीत से खाता खोलना चाहेगी. भारत में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने के कारण यह मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच.