शिमला : करीब एक हफ्ते बाद शिमला की न्यू ओपीडी आज से फिर से शुरू होने वाली है. बीते गुरुवार को हुए अग्निकांड के बाद नई ओपीडी को मरीजों के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर इसे आनन-फानन में शुरू करने का फैसला लिया गया है. बुधवार से न्यू ओपीडी भवन मरीजों के लिए तो खुल जाएगा लेकिन एक सुविधा मरीजों को नहीं मिलेगी, जिससे कई मरीजों को परेशानी हो सकती है.
बंद रहेगी लिफ्ट- आईजीएमसी प्रशासन ने फैसला लिया है कि न्यू ओपीडी ब्लॉक को कल यानी बुधवार 3 मई से शुरू किया जाएगा, लेकिन जल्दबाजी में लिया गया यह निर्णय मरीजों पर भारी पड़ सकता है क्योंकि 13 मंजिला इस इमारत में लिफ्ट फिलहाल नहीं चलेगी. सवाल है कि अगर लिफ्ट नहीं चलेगी तो प्रदेश की इस सबसे ऊंची बिल्डिंग में दमा, सांस या अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीज एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक कैसे पहुंचेंगे.
गुरुवार को लगी थी आग- गौरतलब है कि 27 अप्रैल को 13 मंजिला न्यू ओपीडी बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर स्थित कैंटीन में आग लग गई थी. सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी इस आग में लाखों का नुकसान हुआ था. 13वीं मंजिल पर मौजूद कैंटीन के साथ-साथ डॉक्टरों के भी 5 कमरे और उनमें रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. जिसके बाद से मरीजों की ओपीडी पुराने भवन में ही लग रही थी. इस मामले में कैंटीन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.