हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डाक टिकट पर लगवा सकेंगे अपनी तस्वीर, GPO शिमला ने शुरु किया माई स्टैंप अभियान - माई स्टैम्प को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान

शिमला जरनल पोस्ट ऑफिस में माई स्टैंप अभियान के तहत कोई भी अपनी फोटो का इस्तेमाल कर अपनी ही स्टैंप बनवा सकते हैं. शिमला जीपीओ की ओर से अगले सप्ताह माई स्टैंप को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.

my stamp campaign by general post office shimla

By

Published : Nov 18, 2019, 11:23 PM IST

शिमलाः राजधानी के स्कैंडल प्वाइंट पर स्तिथ शिमला जरनल पोस्ट ऑफिस में चल रहे फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर माई स्टैंप बनाने की सुविधा दी जा रही हैं. जिन डाक टिकटों पर आज तक हम किसी महान व्यक्ति, ऐतिहासिक भवन या फिर फूल या पक्षी का फोटो लगा देखते आए हैं, उसी डाक टिकट पर हम अपना या अपने ही किसी जानने वाले का फोटो भी लगवा सकते हैं.

शिमला जनरल पोस्ट ऑफिस में इस तरह की डाक टिकटें बनाई जा रही हैं. जिन्हें माई स्टैंप का नाम दिया गया है. हालांकि अभी अधिक लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. इसके लिए शिमला जीपीओ की ओर से अगले सप्ताह माई स्टैंप को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. इस अभियान में स्थानीय लोगों सहित शिमला आने वाले पर्यटकों को माई स्टैंप के कॉन्सेप्ट के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इस अभियान में लोगों को यह माई स्टैंप की थीम और इस्तेमाल के बारें में जागरुक किया जाएगा.

वीडियो.

शिमला जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर हरदेव शर्मा ने बताया कि अगले सप्ताह माई स्टैंप को लेकर यह विशेष जागरूकता अभियान चलेगा. यह माई स्टैंप एक बेहद अच्छा कॉन्सेप्ट है. इस स्टैम्प में व्यक्ति अपनी फोटो का इस्तेमाल कर अपनी ही स्टैंप बनवा सकते हैं. इसी तरह से किसी अपने किसी खास दोस्त, माता-पिता, बच्चों को भी उनकी माई स्टैंप बनवाकर उन्हें तोहफे के रूप में दे सकते है.

सीनियर पोस्ट मास्टर ने कहा कि अभी ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में अब लोगों में जागरूकता लाने के लिए अगले माह एक विशेष जागरूकता अभियान पोस्ट ऑफिस में माई स्टैंप को लेकर चलाया जाएगा. इस अभियान में लोगों को माई स्टैंप के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details