नई दिल्ली/शिमला: कांगड़ा से सांसद किशन कपूर ने लोकसभा में नई शिक्षा नीति को हिमालयी राज्यों में प्रभावी ढंग से लागू करने की बात कही. किशन कपूर ने कहा कि एनसीईआरटी की तर्ज पर हिमालयी राज्यों के लिए संयुक्त शिक्षा परिषद बनाई जाए, ताकि नई शिक्षा नीति प्रभावी ढंग से लागू हो सके.
किशन कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार ने गत जुलाई माह में नई शिक्षा नीति की घोषणा की है. यह शिक्षा के गुणात्मक सुधार की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है. कश्मीर से लेकर अरुणाचल तक फैले हुए विशाल हिमालय राज्य में शिक्षा के प्रचार प्रसार को लेकर बहुत कुछ करने की आवश्यकता है.
हिमालय राज्य में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे की कमी है. हिमालय राज्यों के दूरदराज क्षेत्रों में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ अध्यापकों और स्कूलों तक डिजिटल टेक्नोलॉजी की पहुंच का अभाव है. इसके अतिरिक्त मातृभाषा में बच्चों को पढ़ाने का संकल्प भी वर्तमान स्थिति में पूरा होने की संभावनाएं क्षीण हैं.